अब बांग्लादेश के 1800 क्लेक्टर, कमिश्नर स्तर के अधिकारी लेंगे भारत में ट्रेनिंग

0

नई दिल्ली  (हि.स.)। बांग्लादेश के अपर उच्चायुक्तों/अपर जिलाधीशों, उप-जिला निर्बाही अधिकारी, स्थानीय सरकार के उप-निदेशक, वरिष्ठ सहायक सचिवों, वरिष्ठ सहायक आयुक्तों, सहायक आयुक्तों(भूमि) और मंत्रालयों में इनके समकक्ष अधिकारियों को अब भारत बेहतर ट्रेनिंग देगा। भारत और बांग्लादेश ने लोक सेवकों के प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। भारत-बांग्लादेश के बीच ये समझौता बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मौजूदगी में हुआ। डॉ मोमेन अपनी चार दिवसीय आधिकारिक भारत यात्रा पर दिल्ली में हैं।
भारत-बांग्लादेश के बीच हुए इस समझौते के मुताबिक भारत सरकार का राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र(एनसीजीजी) अगले छह साल में बांग्लादेश के 1800 लोक सेवकों को प्रशिक्षण देगा। बांग्लादेश के ये सभी उच्चाधिकारी बांग्लादेश लोक सेवा (प्रशासन) कैडर से हैं। जिसमें अपर उच्चायुक्तों/अपर जिलाधीशों, उप-जिला निर्बाही अधिकारी, स्थानीय सरकार के उप-निदेशक, वरिष्ठ सहायक सचिवों, वरिष्ठ सहायक आयुक्तों, सहायक आयुक्तों (भूमि) और मंत्रालयों में इनके समकक्ष अधिकारी शामिल हैं। राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र(एनसीजीजी), भारत सरकार के कार्मिक, जन-शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय में प्राशसनिक सुधार एवं जन-शिकायत विभाग(डीएआरएंडपीजी) के अंतर्गत आता है। एनसीजीजी 2019 में दो-दो सप्ताह की अवधि वाले 15 प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की योजना बना रहा है। प्रशिक्षु अधिकारियों को एनसीजीजी के मसूरी केन्द्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा और दिल्ली में उन्हें भारत सरकार के संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।
इस अवसर पर डीएआरपीजी के सचिव और एनसीजीजी के महानिदेशक के.वी. इयपन ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के इस कार्यक्रम में यह सहयोग ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। बांग्लादेश के लोक सेवकों को ई-गवर्नेंस एवं सेवा प्रदान, सार्वजनिक नीति एवं क्रियान्वयन, सूचना प्रौद्योगिकी, विकेन्द्रीकरण, शहरी विकास एवं योजना, प्रशासन नीति और एसडीजी(विकास लक्ष्यों) के क्रियान्वयन में चुनौतियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब एनसीजीजी ने बांग्लादेश के लोक सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए उसके साथ समझौता किया है। पांच साल पहले सहमति पत्र पर हुए समझौते में एनसीजीजी में बांग्लादेश के 1500 लोक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *