अफसरों के लिए स्थानीय भाषाएं सीखना महत्वपूर्ण : उपराष्ट्रपति

0

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि अधिकारियों को स्थानीय भाषा सीखनी चाहिए। इससे कार्यकुशलता बढ़ती है तथा यह स्थानीय लोगों के साथ संवाद को आसान बनाती है। उपराष्ट्रपति नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रत्य‍क्ष कर अकादमी के भारतीय राजस्व सेवा-71 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। यह सभी उनसे मिलने आज नई दिल्ली आए थे। उपराष्ट्रपति ने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों को अपनी मातृभाषा में भी निपुण होना चाहिए। अपनी मातृभाषा में निपुण बनें और जितना संभव हो अधिक से अधिक भाषाएं सीखें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *