काबुल, 27 मई (हि.स.)। काबुल में सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को ले जा रही बस में धमाका हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बस में हज मंत्रालय और धार्मिक मामलों के मंत्रालय के कर्बमचारी सवार थे। यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 7.45 बजे हुआ। धमाका बस के अगले हिस्से में हुआ जिससे बस के शीशे टूट गए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।