अनुपूरक बजट पारित होने के बाद उप्र विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

0

अनुपूरक बजट पारित होने के बाद उप्र विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
UP Assembly adjourned sine die
लखनऊ, 17 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। इसके पहले सदन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट और वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान पारित किया।

योगी सरकार की तरफ से प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया था। वित्त मंत्री ने इस दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों (अप्रैल से जुलाई) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी सदन में प्रस्तुत किया था।
शुक्रवार को सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी समेत अन्य दलीय नेताओं ने अनुपूरक बजट के औचित्य पर प्रश्न उठाया। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि जब मूल बजट और प्रथम अनुपूरक बजट का ही पैसा अभी तक खर्च नहीं हो सका है। ऐसे में सरकार द्वारा सदन में दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत करना औचित्यहीन लगता है।
विपक्ष के विरोध के बावजूद सदन ने 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट और चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान ध्वनि मत से पारित कर दिया।
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन के स्थगन का प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष ने फिर सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया। उप्र विधान मंडल का शीतकालीन सत्र बुधवार को शुरु हुआ था। चूंकि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए 17वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र माना जा रहा है।
ये हैं अनुपूरक बजट के महत्वपूर्ण बिन्दु
1- योगी सरकार ने 8479.53 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
2-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी, 4000 करोड़ रुपये की हुई व्यवस्था।
3- योगी सरकार दिव्यागों का अनुदान बढ़ाएगी। बजट में 167 करोड़ की व्यवस्था। बुजुर्ग और किसान पेंशन भी बढ़ेगी। 670 करोड़ रुपये का इंतजाम।
4- योगी सरकार यूपी गौरव सम्मान शुरू करेगी, अनुपूरक बजट में 10 करोड़ का इंतजाम किया गया है।
5- चुनावी मौके पर सूचना विभाग का बजट भी 150 करोड़ रुपये बढ़ा।
6-प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कारपोरेशन को 10 अरब की धनराशि
7-हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़
8-खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़
9-काशी विश्वनाथ धाम के लिए 10 करोड़
10-किसान और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करो
11-सूचना विभाग को 150 करोड़ आवंटित किये गये हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *