अनिश्चितकाल तक चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं जिनपिंग
बीजिंग, 11 मार्च (हिस.)।चीन की रबर स्टांप संसद ने रविवार को संविधान संशोधन को अंगीकार कर लिया। इसके तहत राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के दो कार्यकाल की सीमा समाप्त कर दी गई है। अब शी जिनपिंग अनिश्चित काल तक राष्ट्रपति बने रह सकते हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। संविधान संशोधन प्रस्ताव पर मतदान के लिए नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन में तीन हजार प्रतिनिधियों में केवल दो प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया जबकि तन प्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। विदित हो कि चीन में करीब चौदह साल बाद इतना बड़ा संविधान संशोधन हुआ है जिसके तहत संविधन के एक बड़े हिस्से को बदल दिया गया है। उल्लेखनीय है कि चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने संविधान संशोधन का प्रस्ताव किया था जिसे पारित होने में इसलिए तनिक भी संदेह नहीं था कि ससंद में अधिकांश प्रतिनिधि पार्टी के निष्ठावान हैं।