अजमेर शरीफ के लिए 11 मार्च से चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के 807वें सालाना उर्स के लिए 11 मार्च से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के चलने से उर्स जाने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी होगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बुधवार को बताया कि अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के 807वें सालाना उर्स के लिए 11 मार्च से 05103/05104 छपरा-अजमेर-छपरा स्पेशल ट्रेन चलेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 05103 छपरा-अजमेर विशेष गाड़ी 11 मार्च सोमवार को छपरा से रात 8.30 बजे चलेगी। गोरखपुर के रास्ते यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.45 बजे लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे से छूटकर तीसरे दिन अजमेर रात 3.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में 15 मार्च शुक्रवार को ट्रेन 05104 अजमेर-छपरा विशेष गाड़ी अजमेर से रात 11.55 बजे छूटेगी और दूसरे दिन शाम 5.15 बजे लखनऊ जंक्शन से छूटकर तीसरे दिन रात 2.50 बजे छपरा पहुंचेगी। ट्रेन में एसएलआर के 02, जनरल के 09, स्लीपर के 07 तथा थर्ड एसी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे। यह ट्रेन सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट तथा जयपुर होकर गुजरेगी।