अगले 7 दिनों में गिर सकता है चीन का अंतरिक्ष स्टेशन

0

बीजिंग, 27 मार्च (हि.स.)। चीन की पहली प्रायोगिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला 31 मार्च और चार अप्रैल के बीच पृथ्वी पर गिर सकती है. साथ ही इसकी भी संभावना प्रबल है कि यह वायुमंडल में ही नष्ट हो जाए। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, तियांगोंग-1 ने गत 16 मार्च को ही डेटा भेजना बंद कर दिया था और वह अंतिम चरण में है। अधिकारिक बयान के मुताबिक, तियांगोंग या हेवनली पैलेस अभी करीब 216.2 किलोमीटर की औसत ऊंचाई पर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *