अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस प्रदर्शनी में दिखाया कौशल
बीकानेर, 8 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल में सप्त शक्ति कमांड की आर्मी वाइव्स ने मंगलवार को सप्त शक्ति कमांड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रदर्शनियों में कला और डिजाइन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दक्षिण पश्चिमी कमान ने जयपुर और बठिंडा में प्रदर्शनियों का दौरा किया। जयपुर में मंगलवार को जवाहर कला केंद्र में स्थित सुकृति और सुरेख आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन हिसार में मिराज सिनेमा और बठिंडा के मित्तल मॉल में भी किया गया। कई महिलाओं ने प्रदर्शनी में भाग लिया और हस्तशिल्प, मैक्रैम, पेंटिंग, आर्गेनिक उत्पादों आदि में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं के अनुभव के बादए आर्मी वाइव्स ने अपनी कला के रूप में अतुल्य भारत को एक बहुरूपदर्शक बनाने में एक अद्वितीय क्षमता का प्रदर्शन किया। सभी स्थानों पर प्रदर्शनियों को क्षेत्र के उत्साही नागरिकों ने देखा और उन्होंने कलाकारों के प्रयास और अभूतपूर्व कौशल की सराहना की। प्रदर्शनी कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ.साथ विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए डिजिटल इंडिया आंदोलन को भी बढ़ावा दिया।