जर्मनी ने हांगकांग के साथ निलंबित किया प्रत्यर्पण समझौता
नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। जर्मनी ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण समझौते को निलंबित करने का फैसला किया है। जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा कि हांगकांग के विधान परिषद चुनाव स्थगित करने के बाद यह फैसला लिया गया है। जर्मनी ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण समझौते को निलंबित करने का फैसला किया है।
मास ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए 12 विपक्षी उम्मीदवारों को आयोग्य घोषित करना और विधायिका के लिए चुनाव स्थगित करने के हांगकांग सरकार के निर्णय हांगकांग के नागरिकों के अधिकारों का एक और उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि नवीनतम स्थापित राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग द्वारा 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए हमने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण समझौता निलंबित करने का निर्णय लिया है। मास ने कहा कि हमने बार-बार अपनी बात को दोहराया है कि चीन अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।
उल्लेखनीय है कि हांगकांग की चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लाम ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 6 सितम्बर को होने वाले लेगिस्लेटिव काउंसिल (विधान परिषद) के चुनावों को कोरोना महामारी के चलते स्थगित किया जाता है।