ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के जरिए युवराज करेंगे नई पारी शुरुआत

0

उल्लेखनीय है कि युवराज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए युवराज ने दुनिया भर में आयोजित होने वाले टी-20 लीग में खेलने की इच्छा जताई थी।



नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग से वैश्विक क्रिकेट लीग में नई पारी खेलने को तैयार हैं। युवराज इस लीग में टोरंटो नेशनल्स की टीम का हिस्सा होंगे। 25 जुलाई को शुरू होने वाले लीग के दूसरे सत्र में के लिए गुरूवार को हुए प्लेयर ड्राफ्ट में टोरंटो नेशनल्स ने युवराज को अपनी टीम में शामिल किया। युवराज के अलावा टोरंटो नेशनल्स ने एक अन्य भारतीय मनप्रीत सिंह गोनी को भी अपनी टीम में शामिल किया है।
उल्लेखनीय है कि युवराज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। अपने संन्यास की घोषणा करते हुए युवराज ने दुनिया भर में आयोजित होने वाले टी-20 लीग में खेलने की इच्छा जताई थी।
टोरंटो नेशनल्स की टीम इस प्रकार है-
ब्रैंडन मैकुलम,युवराज सिंह,किरोन पोलॉर्ड,ट्रेंट बोल्ट, हेनरिक क्लासेन, मनप्रीत सिंह गोनी,क्रिस ग्रीन,संदीप लामिछाने, कालम मैक्लियॉड,चिराग सूरी,गुलाम शब्बीर,जसदीप सिंह,जेर्मी गार्डेन,रविंदर पाल सिंह,सलमान नजर,मार्क मोंटफोर्ट और रोड्रिगो थॉमस।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *