धोनी और विराट नहीं, दादा की कप्तानी में मिला सबसे ज्यादा सपोर्ट: युवराज

0

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। भारत के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर जितना सपोर्ट मुझे सौरव गांगुली से मिला, उतना महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से नहीं मिला।

युवराज ने कहा कि दादा की कप्तानी में मुझे काफी सपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि धोनी और गांगुली के बीच एक विकल्प चुनना काफी मुश्किल काम है। मगर फिर भी दादा जैसा सपोर्ट मुझे धोनी और विराट से नहीं मिला। उन्होंने बताया कि दादा के साथ उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं और धोनी के हाथ में कप्तानी सौंपे जाने तक उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया।
युवराज ने यह भी कहा कि मौजूदा पीढ़ी के क्रिकेटरों के प्रति टेस्ट क्रिकेट इतना खासा महत्व नहीं रखता और वे आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के जूनियर खिलाड़ी अपने सीनियर खिलाड़ियों को उस तरह का सम्मान नहीं देते जैसे की हमारे समय में देते थे।
युवराज ने अपने करियर के बारे में कहा, ‘मैं जब टीम में आया था तो आईपीएल नहीं था। मैं अपने हीरोज को स्क्रीन पर देखता था और फिर सीधा उनके साथ बैठने लगा। उन्होंने मुझे सिखाया की किस तरह व्यवहार करना चाहिए और मैंने भी उन्हें सम्मान दिया।’
बता दें, युवराज ने 304 वनडे मुकाबलों में 8701 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत को 2011 वर्ल्ड कप और 2007 टी 20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *