छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने 24 दिन बाद तोड़ा दम
रायपुर 22 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले के सामने आत्मदाह करने वाले युवक ने 24 दिन बाद दम तोड़ दिया। युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था और तब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डॉ. कालड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 65 प्रतिशत तक झुलस जाने की वजह से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा (27) 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचा था। उसने बाहर खड़े सुरक्षा बल और अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कही। जब सुरक्षा कर्मियों ने युवक को सीएम से नहीं मिलने दिया, तो उसने मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट के सामने ही स्वयं को आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा जवानों ने किसी तरह आग बुझाई और युवक को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया था, यहां से प्राथमिक उपचपार के बाद उसे कालड़ा हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था।