वाराणसी, 03 अक्टूबर (हि.स.)। वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के सपनों को परवाज देने के लिए कालीचरण क्रिकेट एकेडमी ने बड़ी पहल की है। एकेडमी ने 14 से 19 वर्ष तक के तेज गेंदबाज एवं बल्लेबाजों के लिये 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 अक्टूबर से किया है। पड़ाव डोमरी स्थित एकेडमी परिसर में युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण अर्न्तराष्ट्रीय एवं रणजी ट्राफी खेल चुके पूर्व खिलाड़ी देंगे।
रविवार को ये जानकारी एकेडमी के संस्थापक प्रशिक्षक और पूर्व रणजी खिलाड़ी अरविन्द श्रीवास्तव ने दी। गोलघर स्थित पराड़कर भवन में अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि इस कैम्प में बल्लेबाजों को पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पी०एन० सिंह राणा एवं नासिर अली भी देंगे। तेज गेंदबाजों के लिए पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी धर्मेन्द्र मिश्रा एवं अनिल श्रीवास्तव प्रशिक्षण देंगे। तेज गेंदबाजों को निखारने के लिए आधुनिक तरीके से (क्रिकेट बालिंग मशीन) जिसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है,से भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एकेडमी का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल के सभी जिलों के गरीब एवं असहाय प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारना है। इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में 30 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। एकेडमी से तीन युवा खिलाड़ी यूपी टीम के लिए ट्रायल दे रहे है। सत्यम यादव,प्रमोद यादव एकेडमी के प्रतिभावान खिलाड़ी है।
इसी तरह युवा निहाल गौतम जोन की टीम में चुने गये है। प्रिंस मिश्र भी तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि यूपी में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नही है। अफसोस की बात ये है कि इन खिलाड़ियों को प्रदेश में तवज्जों जब नही मिलता तो दूसरे प्रदेश से खेलकर बड़ा नाम बन जाते है। उन्हें प्रदेश में ही अवसर मिला होता तो पूरे प्रदेश का नाम रौशन होता।