योगी सरकार के कानपुर से दूसरे मंत्री सतीश महाना हुए कोरोना पॉजिटिव

0

कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से हो चुकी है मौत कोरोना पॉजिटिव हुए विधायकों में तीसरे विधायक हैं सतीश महाना सतीश महाना से पहले योगी सरकार के 13 मंत्री हो चुके है कोरोना पॉजिटिव योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना से हो चुकी है मौत 



कानपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर में कोराना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है और आम जन से लेकर राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। जनपद में सबसे पहले राजनेताओं में विधायक अभिजीत सिंह सांगा कोरोना की चपेट में आये, हालांकि वह बाद में स्वस्थ हो गये और प्लाज्मा दान कर दूसरों को भी बचा रहे हैं। इसके बाद योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी वरुण कोरोना से ग्रसित हुई और उनकी मौत भी गयी, अब कानपुर से योगी सरकार में दूसरे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी कोरोना की चपेट में आ गये। इस प्रकार योगी सरकार में अब तक 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके और दो मंत्रियों की मौत भी हो गयी है।
जनपद के अलग-अलग विधानसभा सीट लगातार सात बार के भाजपा विधायक व योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना के लक्षण दिखने पर शुक्रवार अपनी जांच लखनऊ में करायी थी। इसके साथ अपने स्टॉफ के 13 लोगों की भी जांच करायी गयी थी। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, इस पर वह अपने कानपुर स्थित लाल बंगला निवास आ गये थे। इसके बाद देर रात दूसरी जांच रिपोर्ट आयी तो वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये और उनके साथ तीन सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। कोरोना पॉजिटिव होने पर मंत्री ट्वीट के जरिये लोगों को जानकारी दी और लोगों से अपील की कि जो भी मेरे संपर्क मे रहे हो वह अपनी सुरक्षा के लिए जांच करा ले। कोरोना ग्रसित होने पर औद्योगिक विकास मंत्री अपने लाल बंगला के घर से फिर लखनऊ स्थित अपने आवास चले गए हैं और होम क्वारंटाइन पर हैं। औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि उनके संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात की और तुरंत डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ स्वास्थ्य मंत्री ने भी उनका हाल जाना है। बताते चलें कि मंत्री सतीश महाना के परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे, जो इस समय स्वस्थ हैं।
 
योगी सरकार के दो मंत्रियों की कोरोना से हो चुकी है मौत
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अब तक 14 मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और दो कैबिनेट मंत्री क्रमशः कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है। कोरोना की चपेट में आने वाले मंत्रियों में सिद्धार्थ नाथ सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, रघुराज सिंह शाक्य तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *