लखनऊ, 03 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में 11 नई नगर पंचायतों के गठन का निर्णय लिया है। योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क के बीच प्रस्तावित मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी है। नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। इस परियोजना पर करीब 2602 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कैबिनेट ने राज्य सरकार के 34 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये। कैबिनेट ने महाराजगंज, बस्ती, लखीमपुर खीरी, संतकबीर नगर और जौनपुर समेत दस जिलों में 11 नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी। इसके अलावा कैबिनेट ने लखनऊ और वाराणसी नगर निगम, एक नगर पालिका परिषद और चार नगर पंचायतों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव भी पारित किये। कैबिनेट ने औद्योगिक विकास विभाग के भी पांच प्रस्ताव पारित किये। सरकार ने डिफेंस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जमीन के क्रय में 25 प्रतिशत और स्टाम्प ड्यूटी में 100 फीसदी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।