योगी सरकार की अनुठी पहल । डीएम, सीडीओ, तहसीलदार…की कुर्सी संभालेंगी स्कूली छात्राएं ।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्कूली छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए अनुठी पहल की है। राज्य की परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 7500 छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा । इसके लिए प्रत्येक जिले से 100 छात्राओं का चयन किया जाएगा.
योगी सरकार के मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ाने के उदेश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने यह महत्वपूर्ण पहल की है। इस योजना के तहत छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा और उन्हे एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ।