प्रधानमंत्री 21 को रांची में करेंगे योगासन

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को रांची के प्रभात तारा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासन करेंगे। आयोजन को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने विभागीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए हैं।



रांची, 06 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को रांची के प्रभात तारा मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगासन करेंगे। आयोजन को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने विभागीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को एक बैठक की और दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य सचिव कुलकर्णी के अनुसार योग आयोजन में पतंजलि योगपीठ के स्टेट प्रभारी सत्यानंद और योग मिशन आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रतिभागियों को कॉर्पोरेट घरानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की मदद से प्रोत्साहित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की है। तैयारियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इससे पहले केंद्र से आए अधिकारियों ने तीन संभावित आयोजन स्थलों का दौरा किया था। उसके बाद प्रभात तारा मैदान सुनिश्चित किया गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *