तीस दिनों में यस बैंक को किया जाएगा पुनर्गठित : वित्त मंत्री

0

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि संकट में फंसे यस बैंक को आगामी 30 दिनों के भीतर पुनर्गठित कर दिया जायेगा। 2004 में यस बैंक की स्थापना की गई थी। यस बैंक ने गलत लोगों को कर्ज दिया। बैंक की तरफ से निवेश लाने की तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन कुछ नहीं आया।

निर्मला सीतारमण ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि अगामी 30 दिनों के अन्दर यस बैंक को संकट से उबार लिया जायेगा। आरबीआई की वेबसाइट पर इसके पुनर्गठित करने का पूरा खाका पेश कर दिया गया है। एसबीआई यस बैंक में निवेश करेगी। जमाकर्ता और लेनदार पर यस बैंक के वित्तीय संकट का कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा।

सीतारमण ने कहा कि यस बैंक के कर्मचारी को भी घबराने की जरुरत नहीं है। सबको समय वेतन मिलता रहेगा। बैंक में जमा  धन और देनदारियां प्रभावित नहीं होंगी। कम से कम एक साल तक रोजगार और सैलरी पर कोई संकट नहीं आयेगा। बैंक में हुई किसी भी अनियमितता पर सरकार की नजर है, जिम्मेदार को नहीं बख्शा जायेगा। 2017 से ही आरबीआई लगातार यस बैंक की निगरानी और जांच कर रही है। बैंक में प्रशासनिक ढांचा काफी कमजोर था। जोखिम भरे क्रेडिट निर्णयों के साथ वहां परिसंपत्तियों का गलत वर्गीकरण भी किया गया था। यस बैंक के चेयरमैन ने भ्रष्टाचार भी किया और वे सीबीआई जांच के घेरे में हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *