यस बैंक के शेयर में तेजी, मूडीज ने कहा पॉजिटव है आटलुक
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। संकट के दौर से गुजर रहे यस बैंक के शेयरों में मंगलवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई और एनएसई पर यस बैंक का शेयर करीब 55 फीसदी मजबूत होकर 57.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद यस बैंक की रेटिंग अपग्रेड कर दी है। आरबीआई के यस बैंक के कामकाज पर रोक लगाने के बाद 6 मार्च को बैंक के शेयर 5.55 रुपये तक पहुंच गए थे। पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर करीब 100 फीसदी उछल चुका है।
मूडीज ने यस बैंक की लांग टर्म रेटिंग निगेटिव से पॉजिटिव कर दी है। आरबीआई की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलने और 18 मार्च शाम 6 बजे से बैंक के कामकाज समान्य होने और जमाकर्ताओं के पैसा निकालने की पाबंदी हटाने की खबर के बाद से यस बैंक के शेयर में भी तेजी जारी है। आरबीआई के पुनर्गठन योजना के तहत पूंजी स्थिति में तेजी के साथ सुधार को देखते हुए रेटिंग एजेंसी मूडीज ने ये कदम उठाया है।