यस बैंक ने क्यूआईपी इश्यू से 1930 करोड़ रुपये जुटाए

0

क्यूआईपी इश्यू आठ अगस्त,2019 को खुला था और 14 अगस्त, 2019 को बंद हुआ है। बैंक ने पात्रता प्राप्त संस्थाकीय खरीददारों (क्यूआईबी) को दो रुपये मूल कीमत के 23.1 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।



मुंबई, 16 अगस्त (हि.स.)। यस बैंक ने ओपन मार्केट से 1930 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक की ओर से क्यूआईपी इश्यू जारी किया गया था। बैंक ने पात्रता प्राप्त संस्थागत खरीददारों(क्यूआईपी) को पिछले सप्ताह जारी किया था, जिसे अब क्लोज कर दिया गया है।
आर्थिक संकट में घिरे यस बैंक लिमिटेड ने बाजार नियामक को सूचित करते हुए जानकारी दी कि बैंक ने 15 अगस्त,2019 को पात्रता प्राप्त संस्थागत खरीददारों(क्यूआईपी) के माध्यम से इक्विटी शेयरों का आबंटन करते हुए कुल 1930 करोड़ रुपये की निधि जुटाई है। क्यूआईपी इश्यू आठ अगस्त,2019 को खुला था और 14 अगस्त, 2019 को बंद हुआ है। बैंक ने पात्रता प्राप्त संस्थाकीय खरीददारों (क्यूआईबी) को दो रुपये मूल कीमत के 23.1 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। बैंक ने इसके जरिए 83.55 रुपये प्रति इक्विटी शेयर्स की दर से संस्थागत निवेशकों को शेयर्स बेचे हैं। क्यूआईपी के जरिए जुटाई गई रकम के बाद बैंक की कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 16.2 फीसदी तक बढ़ चुकी है। टीयर 1 अनुपात भी 11.3 फीसदी हो गई है, जबकि कोर इक्विटी टियर 1 अनुपात भी 8.6 फीसदी तक पहंच गया है। बैंक की ओऱ से जानकारी दी गई है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से अमेरिका और यूरोप से 34 फीसदी और एशियाई देशों से घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 40 फीसदी क्यूआईपी में निवेश किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *