नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका एकल शुद्ध लाभ 74 फीसदी की बढ़त के साथ 225 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 129 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। इस तरह बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
यस बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 5,430.30 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,842.81 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या बैड लोन एक साल पहले की समान तिमाही के 4.71 फीसदी से बढ़कर 5.55 फीसदी हो गया है।
उल्लेखनीय है कि यस बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद बीएसई पर यस बैंक का शेयर 4.12 फीसदी गिरकर 13.73 रुपये और एनएसई पर बैंक का शेयर 4.20 फीसदी गिरकर 13.70 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि साल 2021 में यस बैंक के शेयर की कीमत करीब 23 फीसदी गिर चुकी है। हालांकि पिछले एक साल में इसका भाव 9 फीसदी बढ़ा है।