यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार

0

नई दिल्‍ली, 08 मार्च (हि.स.)। बीस  घंटे से ज्‍यादा चली पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार सुबह यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक ईडी ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राणा कपूर को गिरफ्तार किया है। ईडी अधिकारियों ने उनसे करीब 20 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।

ईडी राणा कपूर को रविवार सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेश करेगी।  ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या यस बैंक प्रमोटर राणा कपूर और उनकी दो बेटियों की डमी कंपनी अर्बन वेंचर्स को घोटालेबाजों से 600 करोड़ रुपये मिले थे। ईडी इस बात की भी जांच कर रही है कि भ्रष्टाचार में लिप्त डीएचएफएल ने यस बैंक द्वारा दिए गए 4,450 करोड़ रुपये के लिए कपूर की बेटियों की डमी कंपनी को क्‍या पैसे दिए थे ? ईडी अधिकारियों ने कहा कि यस बैंक ने डीएचएफएल को 3,750 करोड़ रुपये का लोन और डीएचएफएल द्वारा नियंत्रित फर्म आरकेडब्ल्यू डिवेलपर्स को 750 करोड़ रुपये का एक और लोन   दिया था।

अधिकारियों के मुताबिक जब इन दोनों कंपनियों ने लोन नहीं चुकाया तो यस  बैंक ने कार्रवाई शुरू नहीं की। ईडी को कपूर और उनकी दो बेटियों पर संदेह है,  जो डूइट अर्बन वेंचर्स के निदेशक हैं। उन्होंने कथित तौर पर कार्रवाई नहीं करने के लिए डीएचएफएल से पैसे लिए। उल्लेखनीय है कि  ईडी ने वर्ली में राणा कपूर के समुंद्र महल आवास में अपनी जांच जारी रखी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *