यस बैंक ने सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबर की शिकायत कराई दर्ज

0

बैंक की ओर की शिकायत में ये मांग की गई है कि इस तरह की फर्जी खबरें कहां से आ रही है और इसके पीछे कौन जुड़ा है, जिसकी जांच-पड़ताल पुसिल करे।



मुंबई/नई दिल्‍ली, 06 अक्‍टूबर (हि.स.)। वित्‍तीय हालत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही कुछ फर्जी खबरों के खिलाफ यस बैंक ने शिकार्यत दर्ज कराई है। बैंक की ओर से इसकी जानकारी रविवार को दी गई, जिसमें बताया गया कि मुंबई पुलिस और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल बैंक की ओर से ये ये शिकायत पिछले कुछ दिनों के दौरान स्टॉक एक्सचेंज में यस बैंक की शेयरों में भारी गिरावट और प्रमोटरों की हिस्सेदारी और शेयरों में कटौती को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह के खिलाफ की गई है।
यस बैंक ने विनियामक फाइलिंग में कहा है कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैंक की वित्तीय हालत के बारे में अफवाह फैलाने के खिलाफ मुंबई पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। बैंक की ओर की शिकायत में ये मांग की गई है कि इस तरह की फर्जी खबरें कहां से आ रही है और इसके पीछे कौन जुड़ा है, जिसकी जांच-पड़ताल पुसिल करे। वहीं, बैंक ने कहा कि वह अपने सभी शेयरधारकों और ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। यस बैंक की ओर से कहा गया है कि उसकी वित्तीय स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित और मजबूत बनी हुई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *