भरूच के यशस्वी रासायनिक प्लांट में फिर भड़की आग

0

भरूच / अहमदाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। भरूच जिले के दहेज में स्थित यशस्वी रासायनिक प्लांट में आज एक बार फिर आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिनटों में ही आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले भी इसी यशस्वी रासायनिक में आग लगने से 12 श्रमिक मारे गये थे।
दरअसल, यशस्वी रासायनिक प्लांट में 3 जून और 4 जून की आग लगने के बाद इस प्लांट को बंद कर दिया गया था। शनिवार को इस प्लांट पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा था तभी एक विस्फोट के बाद फिर आग लग गयी। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आज के विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि 03 जून को भरूच जिले के यशस्वी रासायनिक प्लांट में आग लग गई थी। ऑर्थोडीक्लोरो बेंजीन टैंक में दबाव बढ़ने से विस्फोट हो गया था। इस घटना में 12 श्रमिक मारे गए थे और 70 से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए थे। फिर 4 जून की सुबह एक और रासायनिक प्लांट में एक और विस्फोट हुआ था और आग लग गई।  पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *