अमरनाथ यात्रा से पहले पवित्र गुफा में होने वाली पूजा संपन्न

0

जम्मू 05 जुलाई (हि.स.)। वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले पवित्र गुफा में होने वाली पूजा रविवार को संपन्न हो गई है। उप राज्यापल गिरीश चंद्र मुर्मू ने रविवार को बाबा अमरनाथ की पूजा की। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे। समुद्र तल से करीब 13000 फीट पर स्थापित अमरनाथ की पवित्र गुफा में इस बार हिमलिंग मोटे आकार के बजाय 12 फीट के पतले आकार में स्थापित हैं।
कोरोना महामारी के कारण 21 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में इस बार विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस वर्ष साधु.संतों के अलावा 55 साल से कम उम्र के श्रद्धालुओं को ही यात्रा करने की इजाजत दी गई है जबकि बच्चे और बुजुर्ग इस बार दर्शन नहीं कर सकेंगे।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना निगेटिव का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं की कोरोना स्क्रीनिंग होगी। इस वर्ष साधुओं को छोड़कर सभी तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इस बार अमरनाथ यात्रा केवल उत्तरी कश्मीर के बालटाल मार्ग से होकर जाएगी जबकि पहलगाम मार्ग से यात्रा को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *