बर्लिन, 15 जून (हि.स.)। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में दूसरे विश्वयुद्ध का एक बम निष्क्रिय किया गया है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल डीडब्लू न्यूज के मुताबिक शनिवार को ट्विटर पर जानकारी दी गई कि बर्लिन के अलेकजेंडर प्लाट स्कवायर के समीप 100 किलोग्राम (121 पाउंड) का बम निष्क्रिय कर दिया गया है। इस दौरान करीब 3000 लोगों को उनके घर से निकाल सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था ।जो स्थान खाली कराए गए हैं उनमें अलेक्सा शॉपिंग एरिया, ग्राउंड रेल लाइन, सड़के, रिहायशी बंलटक और नर्सिंग होम शामिल हैं।
यह यूएस बम जमीन में तीन मीटर की गहराई में पाया गया और उसमें ‘इंटैक्ट डेटोनेटर’ लगा हुआ था। द्वितीय विश्वयुद्ध के लगभग 75 साल बाद भी बम विस्फोटक पदार्थों से अटा हुआ था । विशेषज्ञों का कहना है कि जर्मनी की मिट्टी में अभी भी 3000 उपकरण व विस्फोटक पदार्थ दबे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि अलेकजेंडर प्लाट बर्लिन के व्यस्त इलाकों में से एक है।