डब्ल्यूटीए फाइनल्स से हटीं दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी

0

क्वींसलैंड, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की तैयारियों पर ध्यान केन्द्रीत करने के लिए डब्ल्यूटीए फाइनल्स से हटने का फैसला किया है।

बार्टी ने एक बयान में कहा, “मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं 2021 में मैक्सिको में डब्ल्यूटीए फाइनल सहित किसी भी अन्य टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करूंगी। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन मुझे अपने शरीर और ऑस्ट्रेलियाई गर्मियों के लिए सबसे मजबूत प्रेसीजन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।”

बता दें कि बार्टी ने इस साल विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने 10 जुलाई 2021 को महिला एकल के फाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

इसके अलावा उन्होने मेलबर्न समर सीरीज़, मियामी, स्टटगार्ट और सिनसिनाटी में भी खिताब जीता था।

बार्टी ने कहा, “क्वींसलैंड वापस यात्रा करने की मौजूदा चुनौतियों और संगरोध आवश्यकताओं के साथ, मैं जनवरी के लिए अपनी तैयारी से समझौता करने को तैयार नहीं हूं। मैं डब्ल्यूटीए टीम और खिलाड़ियों को एक सफल डब्ल्यूटीए फाइनल और शेष वर्ष के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा ध्यान अब ऑस्ट्रेलियन समर पर है और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए मैं हर संभव कोशिश कर रही हूं। मैं फिर से घर पर खेलने का और इंतजार नहीं कर सकती।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *