नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर बारिश से प्रभावित प्रशिक्षण सत्र के दौरान चोटिल हो गए। बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक यॉर्कर गेंद शंकर के पैर की उंगलियों पर लगी, जिसके बाद शंकर को दर्द से कराहते हुए देखा गया। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार उनकी चोट गंभीर नहीं है।
मध्यम तेज गेंदबाज विजय शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्होंने कप्तान सरफराज अहमद और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का विकेट लिया था।
उल्लेखनीय है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे के फ्रैक्चर के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हो गए थे। भुवनेश्वर आठ दिनों तक गेंदबाजी नहीं करेंगे। उनके बर्मिंघम में इंग्लैंड के 30 जून को खेले जाने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना है।