नई दिल्ली, 17 जून (हिस.)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर ने आईसीसी विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। विजय शंकर ने इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हक का विकेट लिया और इसी के साथ वह विश्व कप में पहली गेंद पर ही विकेट हासिल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए।
दरअसल, मैच का पांचवां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर कुमार चार गेंद फेंकने के बाद चोटिल हो गए। उनके मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए। भुवनेश्वर के ओवर की बाकी बची दो गेंद फेंकने के लिए विजय शंकर को बुलाया गया और शंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम को पगबाधा कर इतिहास रच दिया।
विजय शंकर से पहले बरमुडा के एमुलेट्स मलाची और ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वे ये कारनामा कर चुके हैं। मलाची और हार्वे ने वर्ष 2007 के विश्व कप में यह उपलब्धि हासिल की थी। विजय शंकर ने भारत के लिए 5.2 ओवर में 22 रन खर्चकर दो विकेट लिए। विजय ने बल्लेबाजी के दौरान 15 गेंद पर 15 रन की नाबाद पारी भी खेली। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। भारत ने यह मैच 89 रनों से जीता।