ओवल के मैदान पर एक बार फिर चला धवन का बल्ला, बनाए कई रिकॉर्ड

0

 भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए ओवल का मैदान खास रहा है। इस मैदान पर धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के 14वें मैच में तीसरा शतक जड़ा व कई अन्य रिकॉर्ड अपने नाम किये। धवन ने इस मैच को लेकर इस मैदान पर कुल पांच मैच खेले हैं और इन पांच मैचों में कुल 443 रन बनाए हैं। जिनमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है।



लंदन, 09 जून (हि.स.)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए ओवल का मैदान खास रहा है। इस मैदान पर धवन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के 14वें मैच में तीसरा शतक जड़ा व कई अन्य रिकॉर्ड अपने नाम किये। धवन ने इस मैच को लेकर इस मैदान पर कुल पांच मैच खेले हैं और इन पांच मैचों में कुल 443 रन बनाए हैं। जिनमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जा रहे इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। धवन ने इस मैच में 109 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 117 रन बनाए।

इस शतक के साथ ही धवन इंग्‍लैंड में एकदिनी क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। धवन का इंग्‍लैंड में यह चौथा शतक और कैरियर का 17वां शतक रहा। सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड में एकदिनी में तीन-तीन शतक जमाए हैं।

इसके अलावा शिखर विश्‍व कप में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अजय जडेजा ने 1999 विश्‍व कप में ओवल के मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ शतक जमाया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *