विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने शमी

0

शमी इस विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 के विश्व कप में हैट्रिक ली थी। 



नई दिल्ली, 23 जून(हि.स.)।आईसीसी विश्व कप में शनिवार को अफगानिस्तान  के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है।

शमी इस विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 के विश्व कप में हैट्रिक ली थी।

वहीं, वैश्विक पटल पर विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले शमी 10वे गेंदबाज हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा (1987), सकलेन मुश्ताक (1999),चमिंडा वास(2003),ब्रेट ली (2003),लसिथ मलिंगा(2007),केमार रोच (2011)लसिथ मलिंगा (2011) स्टीवन फिन (2015) और जेपी डुमनी(2015) हैट्रिक ले चुके हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी ने 50 वें ओवर में हैट्रिक ली। उन्होंने इस ओवर के तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर पहला विकेट लिया, इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने आफताब आलम और पांचवी गेंद पर मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

बता दें कि इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को  11 रन से हराकर विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की।

भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रनों पर सिमट गई इस मैच में शमी ने 9.5 ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट लिये।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *