नई दिल्ली, 02 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे आईसीसी विश्व कप में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी है। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले जा रहे मैच में 104 रनों की शानदार पारी खेली। यह इस विश्व कप में रोहित का चौथा शतक है।
इस दौरान उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया और पांच छक्के और सात चौके लगाए। इस शतक के साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा के रिकॉर्ड 4 शतकों की बराबरी भी कर ली। संगकारा ने वर्ष 2015 विश्व कप में 4 शतक लगाए थे।
इसके अलावा रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के ही मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया। मार्क वॉ ने 1996 के विश्व कप, गांगुली और हेडन ने वर्ष 2003 के विश्व कप में 3-3 शतक लगाए थे।
उल्लेखनीय है कि रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे, जबकि दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में आया था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन बनाए थे।