पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर रोहित ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

0

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का यह  लगातार दूसरा शतक है। इसी के साथ रोहित शर्मा भारत की ओर से एकदिनी क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।



नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को आईसीसी विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्कों की बदौलत 140 रन बनाए। रोहित के कैरियर का यह 24वां व विश्व कप में दूसरा शतक था।

इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का यह  लगातार दूसरा शतक है। इसी के साथ रोहित शर्मा भारत की ओर से एकदिनी क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इससे पहले एशिया कप के लीग मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। उस मैच में रोहित शर्मा कप्तान थे और बतौर कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 का फाइनल भी जीता था।

यही नहीं,विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू सायमंड्स है। सायमंड्स ने जोहानसबर्ग में वर्ष 2003 के विश्व कप में 143 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली थी। सूची में तीसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं। टेलर ने वर्ष 2011 विश्व कप में 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *