लंदन, 16 जून (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क ने कहा कि वह इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे विश्व कप के हर मैच में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। विश्व कप अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टॉर्क को इस सप्ताह कुछ मैचों में आराम देना चाहती है, लेकिन स्टॉर्क का आराम करने का कोई इरादा नहीं है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद स्टॉर्क ने कहा कि यह विश्व कप है और यदि मैं फिट हूं तो मैं हर मैच खेलना चाहूंगा। निश्चित रूप से मेरा आराम करने का कोई इरादा नहीं है।
शनिवार को स्टॉर्क ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 87 रन से जीता था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टॉर्क विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और अब तक पांच मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है, जबकि भारत के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि विश्व कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलेगी और टीम मैनेजमेंट चाहती है कि स्टार्क श्रृंखला के लिए फिट रहें।