लंदन, 29 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर हैरानी जताई है।
कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर हर कोई थोड़ा हैरान है। हमने सोचा कि इंग्लैंड मेजबान होने के नाते अपने घरेलू हालातों का पूरा फायदा उठाएगा,लेकिन जैसा कि हमने टूर्नामेंट के शुरूआत में कहा था,विश्व कप का दबाव होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकारवार्ता में कोहली ने कहा कि विश्व कप में सभी टीमें बहुत मजबूत हैं। कोई भी किसी को भी हरा सकता है। हमें अफगानिस्तान से कड़ी चुनौती मिली। इसलिए आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं।
कोहली ने कहा कि दूसरी टीमों ने कई मौकों पर इंग्लैंड को हराया है। हालांकि हमने एक भी मैच नहीं गंवाया है, लेकिन हम आत्मसंतुष्ट नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा कि हमने अभी तक हर मैच में जीत हासिल की है क्योंकि हम पेशेवर और दबाव में सटीक रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है लेकिन मुझे विश्व कप में कुछ इस तरह की उम्मीद थी क्योंकि टीमें दबाव में आ जाती हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी पहनकर खेलने पर कोहली ने कहा कि मुझे यह काफी पसंद आई। इसका कन्ट्रास्ट काफी अच्छा है। एक मैच के लिए यह अच्छा बदलाव है। मुझे नहीं लगता कि हम हमेशा के लिए एक ही दिशा में बढ़ने वाले हैं। नीला हमेशा हमारा रंग रहा है। इसे पहनकर हम गर्व महसूस करते हैं। मौके को देखते हुए यह एक स्मार्ट किट है।
महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना है। वह कभी ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे जिन्हें उनकी भूमिका के बारे में बताना पड़े। बाहर कई बातें होती हैं। लेकिन हम जो चेंजिंग रूम में जानते हैं और महसूस करते हैं, वही हमारे लिए अहम है।
भारत ने विश्व कप 2019 में अब तक लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।