नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेंगे।
ताहिर ने शुक्रवार को सोशल साइट्स ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “एक भावुक क्षण है कि मैं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में आखिरी बार मैदान पर कदम रखूंगा। मेरे पूरे करियर के दौरान मेरे साथ खड़े रहने वाले लोगों का तहे दिल से शुक्रिया।” मेरे सपने को साकार करने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का शुक्रिया। इसने मुझे वह सब कुछ दिया, जो कल मेरे पास रहेगा।”
40 वर्षीय ताहिर ने दिल्ली में वर्ष 2011 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला एकदिनी खेला मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने चार विकेट लिये थे।
अपने आठ साल के लंबे एकदिनी करियर में ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 106 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 172 विकेट हासिल किए हैं। 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 45 रन देकर सात विकेट लिए थे, जो उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मौजूदा विश्व कप में ताहिर ने अब तक 10 विकेट लिए हैं।