आईसीसी ने मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल होने की दी अनुमति

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गुजारिश को आईसीसी की इवेंट टेक्नीकल कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इस विश्व कप में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम को चोट के कारण दूसरे खिलाड़ी को बुलाना पड़ा हो।



दुबई, 01 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को चोटिल विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की गुजारिश को आईसीसी की इवेंट टेक्नीकल कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इस विश्व कप में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम को चोट के कारण दूसरे खिलाड़ी को बुलाना पड़ा हो।

 शंकर से पहले शिखर धवन अंगूठे की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए थे। धवन की जगह रिषभ पंत को भारतीय टीम में मौका दिया गया।  शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय एकदिनी क्रिकेट में उनका पदार्पण बाकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *