नॉटिंघम, 14 जून (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई है कि चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप के सेमीफाइनल मैच से पहले टीम में शामिल हो जाएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद कोहली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा किशिखर कुछ हफ़्ते के लिए प्लास्टर में रहेंगे। उम्मीद है कि वह सेमीफ़ाइनल मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।
बता दें कि धवन 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके बायें हाथ का अंगूठा फैक्चर हो गया था। इस मैच में धवन ने 177 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक अपडेट जारी करते हुए कहा कि धवन वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन आगे भी बने रहेंगे।
चोटिल धवन के लिए अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजा गया। भारत वर्तमान में आईसीसी विश्व कप में अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम 16 जून को पाकिस्तान का सामना करेगी।