दुनिया में लगभग 3.34 मिलियन लोग कोरोनावायरस संक्रमित
नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 32,20,847 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित दर्ज किये गए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 2,39,000 से अधिक हो गई है। इस वायरस से अबतक 1,052,953 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
अफ़ग़ानिस्तान
सार्क देशों की बात करे तो अफ़ग़ानिस्तान में अबतक 2,335 मामले दर्ज किये गए है । इस वायरस से मरने वालों की संख्या 68 हो गई है , जबकि 310 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ 5 मई तक का लॉक डाउन लगाया गया है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश में अबतक 8,238 मामले दर्ज किये गए है । इस वायरस से मरने वालों की संख्या 170 हो गई है, जबकि 174 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ 5 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है।
भूटान
भूटान में अबतक 7 मामले दर्ज किये गए है ।भूटान में अबतक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुयी है, जबकि 5 लोग को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ पार्शियल लॉक डाउन लगाया गया था।
भारत
भारत में अबतक 37,336 मामले दर्ज किये गए है । इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,218 हो गई है, जबकि 9,951 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ 3 मई तक का लॉक डाउन लगाया गया है।
मालदीव्स
मालदीव्स में अबतक कोरोना के 491 मामले दर्ज किये गए है। इस वायरस से अबतक एक व्यक्ति की मौत हुयी है, जबकि 17 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ पार्शियल लॉक डाउन लगाया गया था।
नेपाल
नेपाल में अबतक कोरोना के 59 मामले दर्ज किये गए है । इस वायरस से अबतक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुयी है, जबकि 16 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ 4 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 18 ,092 मामले दर्ज किये गए है। इस वायरस से अबतक 417 लोगों की मौत हुयी है, जबकि 4,351 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ 4 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है।
श्रीलंका
श्रीलंका में अबतक कोरोना के 690 मामले दर्ज किये गए है । इस वायरस से अबतक 7 लोगों की मौत हुयी है , जबकि 162 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते होते यहाँ 4 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है।