विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए बेलग्रेड रवाना हुई भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम

0

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम सर्बिया में होने वाले एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को बेलग्रेड के लिए रवाना हो गई है।

एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस महीने की शुरुआत में, पटियाला में स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर का आयोजन किया गया था।

साई मीडिया ने ट्वीट किया, “पुरुष मुक्केबाजी दल 24 अक्टूबर से सर्बिया के बेलग्रेड, में आयोजित होने वाले विश्व चैम्पियनशिप 2021 के लिए रवाना हो गया। भारतीय दल को हमारी शुभकामनाएं।”

बीएफआई ने ट्वीट किया, “पुरुष टीम एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 के लिए आज बेलग्रेड, सर्बिया के लिए रवाना हुई, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगी। हम टीम को शुभकामनाएं देते हैं।”

बता दें कि मंगलवार को, एआईबीए ने घोषणा की थी कि विश्व चैंपियनशिप के आधिकारिक दस्ताने अब लाल और नीले रंग की जगह सफेद रंग के होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *