विश्व बैंक कोरोना वायरस के लिए देगा बारह अरब डालर
लॉस एंजेलिस, 04 मार्च (हि.स.)। विश्व बैंक समूह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए विकासशील देशों को बारह अरब डालर दिए जाने की घोषणा की है। विश्व में ऐसे अनेक विकासशील देश हैं, जहां हेल्थ सुविधाएं नाम मात्र की हैं।
विश्व बैंक की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि विकासशील देशों के हेल्थ सिस्टम को मज़बूत बनाया जाएगा, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत लोगों को महामारी से बचाने, रोग निदान के लिए लोगों को जागरूक किए जाने के बंदोबस्त किए जाएंगे। इस कार्य में प्राइवेट सेक्टर की भी सेवाएं ली जाएगी।