राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय ने जीता तीन स्वर्ण समेत आठ पदक
बेगूसराय, 27 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में खेल की नर्सरी के नाम से चर्चित बेगूसराय के खिलाड़ियों ने एक बार फिर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पटना के पाटलिपुत्रा खेल एवं संस्कृतिक परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला के 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण, दो खिलाड़ियों ने रजत एवं तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक जीतने के बाद सोमवार को बेगूसराय लौटते ही रेलवे स्टेशन पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, डायनेमिक एनजीओ के अध्यक्ष शिला कुमारी, टीम मैनेजर रवि कुमार ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।
जिला कराटे संघ के महासचिव-सह-कोच गोविंद कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग में 18 वर्ष में 68 किलो के ऊपर भार वर्ग में पहला मैच पटना के साथ हुआ, जिसमें 6-2 अंक से, दूसरा मैच अररिया से 5-4 से जीत हासिल कर फाइनल में नालंदा को 7-3 से पराजित कर सोनी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। बालिका वर्ग के नौ वर्ष में काता स्पर्धा में पहला राउंड जमुई से, दूसरा राउंड सिवान से एवं तीसरा राउंड पटना से जीत हासिल कर शिवानी कुमारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंडर-21 वर्ष के 68 किलो के ऊपर भार वर्ग में प्रथम राउंड में नालंदा को 8-5 अंक से तथा फाइनल राउंड में पटना को 5-3 से हरा कर सोनी कुमारी ने दोहरा स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। जूनियर बालिका वर्ग में अंडर-53 किलो भार वर्ग में प्रथम राउंड में मधुबनी को 8-5 अंक से, दूसरा राउंड में पटना को 6-3 अंक से एवं फाइनल राउंड में दरभंगा को 4-5 से हराकर आस्था ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। जूनियर बालक वर्ग के 53 किलो भार वर्ग में प्रथम राउंड बाई से, दूसरा राउंड नालंदा से 5-0 अंक से, तीसरा राउंड पटना 3-0 अंक से तथाा फाइनल राउंड में पटना से 2-4 से जीतकर रजत पदक पर कब्जा जमाया। बालक वर्ग अंडर-21 वर्ष के अंडर 75 किलो भार वर्ग में प्रथम राउंड में पटना को 2-0 अंक से एवं सेमीफाइनल में नालंदा को 2-6 से हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। बालिका कैडेट वर्ग में अंडर-54 किलो भार वर्ग में प्रथम राउंड नालंदा को 4-1 अंक से, दूसरा राउंड में पटना से जीत कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। बालक कैडेट वर्ग में अंडर-52 भार वर्ग में प्रथम राउंड में पटना को 5-0 अंक से, दूसरे राउंड में गोपालगंज को 6-2 अंक से, सेमीफाइनल राउंड में पटना को 2-0 से जीत कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके अलावा शिवांशु, अनुरुद्ध, आदित्य, गौतम, सरोज, चमन, राहुल, कासिफ एवं आशीष ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।