भारत पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में ,बारिश ने इंग्लैंड को किया बाहर

0

सिडनी,05 मार्च (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आज खेले जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया,जिसका फायदा भारत को हुआ।

सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था। लीग मैचों में ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के कारण भारत को फाइनल में प्रवेश मिल गया। भारतीय टीम वर्ष 2018 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी,जहां उसे इंग्लैंड ने हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था। बता दें कि भारत टी-20 विश्व कप में अजेय रहा है।
भारतीय टीम ने अब तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश,न्यूजीलैंड और श्रीलंका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है।
 आज दूसरा सेमीफाइनल मेजबान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है और उस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है। यदि यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा तो दक्षिण अफ्रीका भी फाइनल में पहुंच जाएगा। क्योंकि अफ्रीकी टीम भी लीग चरण के बाद ग्रुप बी में शीर्ष पर है।
 आईसीसी के नियमानुसार अगर किसी मैच में बारिश खलल डालती है तो मैच का निष्कर्ष तभी सम्भव है जब दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेल चुकी हों।हालांकि आईसीसी टूर्नामेंटों में दोनों टीमें कम से कम 10 ओवर का मैच खेल चुकी हों और यदि 10 ओवर से कम का मैच हुआ है तो वह रद्द कर दिया जाता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *