महिल एचआईएल: ऐतिहासिक नीलामी के लिए 350 से अधिक खिलाड़ी तैयार
मंगलवार का दिन भारतीय महिला हॉकी के लिए ऐतिहासिक होगा । इस दिन हॉकी इंडिया लीग के तहत दुनिया की 350 से अधिक खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी । नीलामी में 250 से अधिक घरेलू और 70 से अधिक विदेशी खिलाड़ी महिला एचआईएल के उद्घाटन सत्र में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
एचआईएल नीलामी भारतीय महिला हॉकी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सात साल के अंतराल के बाद बहुप्रतीक्षित हॉकी इंडिया लीग दो हजार चौबीस पच्चीस नए रुप के साथ शानदार वापसी कर रही है। इसमें पुरुष के साथ-साथ पहली बार एक विशेष महिला लीग को शामिल किया गया है।
एच आई एल में भारत की शीर्ष महिला हॉकी खिलाड़ी शामिल होंगी । इनमें अनुभवी गोलकीपर सविता, भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे, उभरती ड्रैग-फ्लिकर दीपिका, सबसे अधिक मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी वंदना कटारिया और फॉरवर्ड लाल रेम्सियामी शामिल हैं।
इनके अलावा, योगिताबाली, लिलिमा मिंज और नमिता टोप्पो जैसी पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी पंजीकरण कराया है, जिससे नीलामी में और भी रोमांच बढ़ गया है। विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो अर्जेंटीना की डेलफिना मेरिनो और मारिया ग्रेनाटो, जर्मनी की चार्लोट स्टेपेनहोर्स्ट और नाइक लोरेंज, ऑस्ट्रेलिया की राचेल लिंच जैसी मशहूर खिलाड़ी भी एच आई एल में खेलती नजर आएंगी ।
एच आई एल दो हजार चौबीस पच्चीस के महिला संस्करण के पहले सत्र में कुल चार टीमें भाग लेंगी । दूसरे सत्र में दो और टीमें जोड़ी जाएंगी । हिस्सा लेने वाली टीमें सूरमा हॉकी क्लब, हरियाणा और पंजाब – जेएसडब्ल्यू , श्राची राहर बंगाल टाइगर्स, पश्चिम बंगाल – श्राची स्पोर्ट्स, दिल्ली एसजी पाइपर्स, नई दिल्ली – एसजी स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट, ओडिशा वारियर्स, राउरकेला – नवोयम स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद तूफान और बीसी जिंदल ग्रुप, मुंबई हैं।
प्रत्येक टीम में 24 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें 16 भारतीय खिलाड़ी और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। भारतीय खिलाड़ियों में 4 जूनियर खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है । खिलाड़ियों का चयन करने के लिए फ्रैंचाइज़ के पास 2 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जिसमें एथलीटों को तीन बेस प्राइस स्लैब 10 लाख रुपये, 5 लाख रुपये और 2 लाख रुपये के तहत वर्गीकृत किया जाएगा।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा कि यह न केवल हॉकी इंडिया लीग का पुनरुद्धार है, बल्कि भारत में महिला हॉकी के विकास का जश्न भी है । उन्होने कहा कि हम अपनी घरेलू प्रतिभाओं को कुछ सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए और अगली पीढ़ी के लिए नए नायक बनाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “यह भारतीय हॉकी, खासकर महिला खेलों के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण है। महिला नीलामी और लीग हमारी महिला एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करेगी। यह इरादे का एक शक्तिशाली बयान है, जो देश में महिला हॉकी के विकास के लिए हमारे समर्पण को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा और सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ियों को शामिल करने से, महिला एचआईएल हॉकी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और देश भर की युवा लड़कियों को प्रेरित करेगी।”