श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा स्थगित
कोलंबो, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में प्रबंधन में बदलाव के बाद इस महीने होने वाला श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का पाकिस्तानी दौरा स्थगित हो गया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, पीसीबी के सूत्रों ने कहा है कि बोर्ड के भीतर प्रशासनिक बदलावों को देखते हुए उन्हें शॉर्ट नोटिस पर खेलों की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं।
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, “ये चर्चा चल रही थी, लेकिन प्रबंधन में बदलाव के साथ, ऐसा लगता है कि उन्हें हमारे लिए एक विंडो खोजने में मुश्किल हो रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हम देखेंगे कि आगे क्या हो सकता है।”
श्रीलंका क्रिकेट अब 2022 के महिला विश्व कप से कुछ समय पहले दौरे के लिए आशान्वित है।
पाकिस्तान और श्रीलंका अब जिम्बाब्वे में 21 नवंबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के वैश्विक क्वालीफायर में आमने-सामने होंगे।