डीटीसी बसों में 29 अक्टूबर से मुफ्त सफर कर सकेंगी महिलाएं

0

दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं के लिए मुफ्त सफर के फैसले को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।



नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। अगले साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रख दिल्ली सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में 29 अक्टूबर से महिलाओं के लिए मुफ्त सफर के फैसले को मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने संवाददाताओं को इस फैसले की जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि दिल्ली में 30 फीसदी महिला यात्री बसों में सफर करती हैं। उनके लिए सिंगल जर्नी पास जारी किया जाएगा, जो कंडक्टर देगा। उन्होंने कहा कि अगर महिला चाहे तो वह टिकट भी खरीद सकती है। परिवहन मंत्री ने कहा कि किसी भी महिला को फ्री में यात्रा के लिए दो विकल्प हैं। या तो वे टिकट लें या फिर सिंगल जर्नी पास लें, जिसकी कीमत 10 रुपये की होगी।

दिल्ली सरकार मेट्रो में भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए रायशुमारी कर रही है। हालांकि इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *