खास काम होगा तो महिलाओं को अनुमति दी जाएगी, तब तक वे घर पर ही रहें : तालिबान

0

काबुल, 20 सितम्बर (हि.स.)। तालिबान के मेयर मौलवी हमदुल्लाह नोमानी ने कहा है कि महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए।

मेयर नोमानी ने कहा है कि जो काम पुरुष नहीं कर सकते हैं, महिलाओं को केवल उसी काम को करने के अनुमति दी जाएगी और तब तक महिलाओं को घर पर ही रहना होगा। उनका कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते ऐसा ही चलेगा। इस दौरान महिलाओं को उनका वेतन भी दिया जाएगा।

दरअसल, अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार के गठन के बाद कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जो महिलाओं के हक में नहीं हैं। चाहे काम करने को लेकर हो या फिर उनकी पढ़ाई को लेकर लिया गया निर्णय हो।

कुछ दिन पहले ही तालिबान की ओर से फरमान जारी किया गया था कि स्कूलों में केवल लड़के ही जा सकते हैं। शिक्षकों में भी केवल पुरुष शिक्षकों को क्लास लेने की अनुमति दी गई थी। इतना ही नही तालिबान की ओर से घोषणा की गई थी कि अंतरिम सरकार में कुछ पदों पर महिलाओं को लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सभी पदों पर पुरुष मंत्री ही रहे।

यूनिसेफ ने भी अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति और उनके अधिकारों और भविष्य को लेकर चिंता जताई है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *