बीएसएफ की फायरिंग में बांग्लादेशी महिला की मौत
कोलकाता, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों द्वारा की गयी फायरिंग में एक बांग्लादेशी महिला की मौत हो गयी है। मंगलवार को बीएसएफ द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। बीएसएफ का एक जवान भी अवैध घुसपैठ का प्रयास करने वालों के साथ झड़प में घायल हुआ है।
बताया गया है कि बीएसएफ कर्मियों ने देखा कि 3-4 लोग सोमवार को पखुरिया सीमा चौकी के पास बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। बयान में कहा गया है, “कुछ उपद्रवियों ने गांव के पश्चिमी हिस्से से बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया और 8-10 लोग सीमा की बाड़ के करीब आ गए। बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें चुनौती दी तब घुसपैठियों ने जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घुसपैठियों ने उन पर पथराव भी किया। बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में उपद्रवियों पर दो राउंड फायरिंग की। बदमाशों के मौके से फरार होने के बाद, एक महिला को बाड़ के पास गोली लगने का पता चला। घायल महिला की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है, जिसे तुरंत पास के अस्पताल में और बाद में एक अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठान में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक बीएसएफ जवान भी पथराव के दौरान उसके माथे पर चोट लगने से घायल हुआ है।
बीएसएफ ने घटना की आगे की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।