भारतीय पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई , शतक से चुकीं शैफाली वर्मा

0

स्मृति मंधाना ने भी खेली अर्ध-शतकीय पारी
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 09 विकेट पर 396 रन बनाकर घोषित की



ब्रिस्टल, 18 जून (हि.स.)। इंग्लैंड के खिलाफ यहां जारी एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय महिला टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। एक समय 167 रनों पर कोई विकेट नहीं गंवाने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 187 रन पर पांच विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। दिन का खेल खत्म होने पर हरमनप्रीत कौर 04 और दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले नाबाद लौटीं।
भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की। शैफाली 167 के स्कोर पर 96 रन बनाकर केट क्रॉस की गेंद पर अन्या श्रुबसोल को कैच देकर आउट हुईं। शैफाली ने इस दौरान 152 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और दो छक्के लगाए।
शैफाली के आउट होने के कुछ देर बाद ही 179 के कुल स्कोर पर मंधाना नताली स्किवर का शिकार बनीं।मंधाना ने 155 गेंदों पर 14 चौके की बदौलत 78 रन बनाए।
इसके बाद भारतीय टीम को जल्दी-जल्दी तीन झटके लगे। पहले शिखा पांडेय बिना खाता खोले हीथर नाइट का शिकार बनीं, फिर मिताली राज भी 02 रन बनाकर एक्लेस्टोन का शिकार बनीं। हीथर नाइट ने इसके बाद पूनम राउत (02) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को एक और झटका दिया। एक समय 167 रन पर कोई विकेट नहीं खोने वाली भारतीय टीम ने 183 रन पर 05 विकेट खो दिए।
इंग्लैंड की तरफ से हीथर नाइट ने दो,नताली स्किवर, केट क्रॉस और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले आज इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 396 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हीथर नाइट ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। नाइट के अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 66,सोफिया डंकले ने नाबाद 74, अन्या श्रुबसोल ने 47 और नताली स्किवर ने 42 रन बनाए।
भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4,दीप्ति शर्मा ने तीन और झूलन गोस्वामी व पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *