कमलनाथ के ‘आइटम’ बोल पर सख्त हुआ राष्ट्रीय महिला आयोग

0

चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कमलनाथ से मांगा स्पष्टीकरण



नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने गैरजिम्मेदाराना बताया है। आयोग ने इस बारे में कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर इस पर कार्रवाई करने को कहा है।

सोमवार को आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राजनीति में जब महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने की बात की जा रही है वहीं इतने जिम्मेदार नेता की तरफ से इस तरह का बयान आया है आना दूर्भाग्यपूर्ण है। कमलनाथ द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द न केवल निंदनीय है बल्कि महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध भी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान कमलनाथ ने डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कह दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *